ऊना:मुंबई से हरोली लौटा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला. जानकारी के मुताबिक लौटते समय वह पंजाब के मोहाली में भी कुछ दिनों के लिए ठहरा था. फिलहाल इसे कोविड केयर सेंटर भेजकर इसकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने का काम किया जा रहा है. इसके सम्पर्क में आए व्यक्तियों की भी जांच की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक संक्रमित व्यक्ति को पिछले 3 दिन से क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. कोरोना संक्रमित यह व्यक्ति मुम्बई से लौटते समय कुछ दिनों के लिए पंजाब के मोहाली में भी ठहरा था. पॉजिटिव व्यक्ति हरोली उपमंडल का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस अधिक्षक गोकुलचंद्र कार्तिकेन ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव होरली का रहने वाला है.
अब तक 18 मामले
इस मामले को मिलाकर ऊना में अब तक 18 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. कुल 16 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि दो मामले अभी सक्रिय हैं. स्वास्थ्य विभाग अमला जहां लगातार नजर रख रहा है. वहीं, जिला प्रशासन बाहर से आने-जाने वालों की जांच कर क्वारंटाइन लोगों को कर रहा है.
75 पहुंचा आंकड़ा
प्रदेश में अब तक कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 75 हो गई है. बता दें कि कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए देश भर में लॉकडाउन लागू है. वहीं, कोरोना संक्रमण भारत के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पैर पसार चुका है. 80 हजार से अधिक कुल कोरोना मामलों में 51,401 केस एक्टिव हैं. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के कारण एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.