हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पशुओं को घर द्वार पर मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं, पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किया शुभारंभ - गृह विधानसभा क्षेत्र कुटलैहड़

पशु पालन एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने गृह विधानसभा क्षेत्र कुटलैहड़ से पशु एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. माफिया राज के मुद्दे पर कंवर ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को मुद्दाविहीन पार्टी करार दिया है.

animal ambulance
पशुओं को घर द्वार पर मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं.

By

Published : Dec 1, 2019, 1:28 PM IST

ऊना:हिमाचल प्रदेश में अब घर-द्वार पर ही पशुओं को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी. पशु पालन एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र कुटलैहड़ से पशु एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. प्रथम चरण में इस योजना का लाभ ऊना, मंडी और चंबा जिलों को मिलेगा.

पशु एंबुलेंस में चिकित्सक, फार्मासिस्ट, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का स्टाफ तैनात किया गया है, जिससे पशु पालकों को बेहतर सुविधा मिल सके. प्रदेश में पशु पालकों की सुविधा के लिए बीते वर्ष मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट में पशु एंबुलेंस मुहैया करवाने की घोषणा की थी, जिसे पूरा कर दिया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाने के बाद वीरेंद्र कंवर ने कहा कि यह एंबुलेंस हर ब्लाक में एक माह में दो बार जाकर पशुओं को उपचार सुविधा मुहैया करवाएगी. कंवर ने कहा कि इस योजना को फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है और प्रदेशभर में पशु पालकों को जल्द ही इसका लाभ मिलेगा.

वहीं, आगामी विधानसभा सत्र में कांग्रेस की ओर से बीजेपी को माफिया राज के मुद्दे पर घेरने के ब्यान पर पलटवार करते हुए कंवर ने कांग्रेस को मुद्दाविहीन पार्टी करार दिया है. कंवर ने कहा कि शीतकालीन सत्र कांग्रेस के लिए मात्र रस्म अदायगी बनकर रह गई है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर से लेह रेलवे लाइन को बनाया जाएगा ब्रॉडगेज, जम्मू कश्मीर के लिए रहेगा वैकल्पिक मार्ग

ABOUT THE AUTHOR

...view details