ऊना:साइकिल पर सवार 14 साल का बच्चा अपनी मां से नाराज था. नाराजगी की वजह मां की डांट थी. नारजगी इतनी बढ़ गई कि बेटे ने अपनी साइकिल निकाली और निकल पड़ा चंडीगढ़ की ओर.
चंडीगढ़ जाते वक्त पुलिस ने नंगल में पकड़ा बच्चा
मां ने थोड़ा डांट क्या दिया, बच्चा ने अपना घर छोडक़र साइकिल पर ही चंडीगढ़ की राह पकड़ ली. हाइवे से होता हुआ बच्चा अपने गांव बड़साला से ऊना-मैहतपुर होता हुआ चंडीगढ़ तक पहुंचने की जद्दोजहद में पड़ गया. अपने लाडले को इतनी देर से घर लौटकर न आता देख परिजन परेशान हो गए और सीधे थाना पहुंच गए.