हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Amrit Bharat Station Yojna: अमृत भारत स्टेशन योजना से जुड़ा अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन, योजना के तहत रेलवे स्टेशन का होगा पुनर्विकास, PM मोदी ने वर्चुअली रखी आधारशिला - restructuring of 508 railway stations on 6 august

केंद्र सरकार की तरफ से आज देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास को लेकर शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हिमाचल प्रदेश के ऊना के अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन की भी पुनर्विकास की आधारशिला रखी. कार्यक्रम में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी विशिष्ट अतिथि रहे. पढ़ें पूरी खबर... (Amrit Bharat Station Yojna).

Amrit Bharat Station Yojna
अमृत भारत स्टेशन योजना से जुड़ा अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन

By

Published : Aug 6, 2023, 3:44 PM IST

ऊना में अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन की भी पुनर्विकास की आधारशिला रखने के कार्यक्रम में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी विशिष्ट अतिथि रहे.

ऊना: भारत सरकार द्वारा करीब 25,000 करोड़ रुपए की लागत से देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास को लेकर शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जिला ऊना के अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन का भी पुनर्विकास करते हुए यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने का काम शुरू किया गया है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के सभी 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला नई दिल्ली से वर्चुअली रखी, जबकि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अंब-अंदौरा के रेलवे स्टेशन पर भी किया गया जहां पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित हुए. इस मौके पर विधायक सतपाल सिंह सत्ती, विधायक चैतन्य शर्मा, स्थानीय विधायक का सुदर्शन सिंह बबलू, डीसी राघव शर्मा, पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर सहित बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद रहे.

केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना का शिलान्यास रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअली किया गया. देश के 508 रेलवे स्टेशनों को इस योजना के पहले चरण में पुनर्विकास के लिए चयनित किया गया है. जिन पर 25 हजार करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी. इसी योजना में जिला ऊना के अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के साथ साथ दिल्ली से ऊना जिला के अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन की भी आधारशिला रखी.

इस मौके पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल जैसे छोटे राज्य को रेलवे विकास के लिए एक साल में ही उतना बजट उपलब्ध करा दिया है. जितना पिछली सरकारें 10 साल में नहीं दे पाती थी. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को रेल कनेक्टिविटी में आगे बढ़ाने का श्रेय केंद्र की मोदी सरकार को जाता है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पुनर्विकास योजना के बाद इस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होगी. विशेष रुप से माता श्री चिंतपूर्णी के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे स्टेशन का यह पुनर्विकास काफी सार्थक सिद्ध होने वाला है. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर करीब 40 फुट चौड़ा फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा, जबकि रेलवे स्टेशन के भवन को भी भव्यता प्रदान की जाएगी.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहे.

वहीं, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 508 रेलवे स्टेशन को भव्यता से परिपूर्ण करने का काम आधारशिला रखकर शुरू किया है. उन्होंने कहा कि अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन यहां की स्थानीय लोक कला और संस्कृति का परिचायक बनकर उभरेगा. राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भौगोलिक परिस्थितियां विषम होने के चलते यहां की लाइफ लाइन संकरी सड़कें रही हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने में फोरलेन जैसे बड़े प्रोजेक्ट दिए. जबकि अब अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हिमाचल प्रदेश का कायाकल्प करने का प्रयास किया जा रहा है अपितु यहां की सभ्यता और संस्कृति को देश भर में प्रसिद्ध करने का भी बीड़ा उठाया गया है.

ये भी पढ़ें-Kiratpur Nerchowk Four Lane: किरतपुर-नेरचौक फोरलेन शुरू, पहले दिन ही हुआ जमकर हंगामा, स्थानीय लोगों ने किया टोल टैक्स का विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details