ऊना: जिला ऊना में पुलिस लगातार नशा तस्करों को शिकंजे में लेने के लिए अभियान चला रही है. वहीं, जिला पुलिस को एक के बाद एक कई मामलों में सफलताएं भी मिली हैं. पिछले 2 महीने में पुलिस ने करीब 20 मामले दर्ज करते हुए लगभग 35 लोगों को नशा तस्करी के आरोप में सलाखों के पीछे धकेला है. वीरवार को सामने आए ताजा मामले में पुलिस विभाग की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने उपमंडल मुख्यालय अंब के तहत सिविल हॉस्पिटल के नजदीक एक घर में दबिश देते हुए वहां किराए के कमरे में रह रहे 40 वर्षीय व्यक्ति से करीब 16.48 ग्राम चिट्टा बरामद किया.
पंजोआ के निवासी से चिट्टा बरामद: पुलिस ने आरोपी के पास से हजारों रुपए ड्रग मनी भी बरामद की है. आरोपी की पहचान राकेश कुमार, पुत्र बनारसी दास, निवासी पंजोआ के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार पंजोआ का रहने वाला 40 वर्षीय राकेश कुमार अंब उपमंडल मुख्यालय में किराए के कमरे में रह रहा था. पुलिस को राकेश कुमार के नशा तस्करी के संबंध में पहले भी गुप्त सूचनाएं मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने इसे काबू करने के लिए अभियान शुरू किया. इसी के चलते वीरवार बाद दोपहर स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने राकेश के किराए के कमरे में दबिश दे दी. इस दौरान पुलिस ने तलाशी के दौरान कमरे में रखी अलमारी खोलने के बाद उसके लॉकर को चेक किया तो उसके अंदर चिट्टा व 12 हजार 800 रुपए बरामद हुए.