हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना के चताड़ा गांव में एक महिला पर लगे बच्चा चोरी के आरोप, जांच में जुटी पुलिस - Chatda village Una child theft news

जिला ऊना के चताड़ा गांव में बच्चा चोरी के संदेह में भारी हंगामा हुआ. इस दौरान ग्रामीणों ने एक महिला को भी धर दबोचा है. इस पर पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है. संदेह के चलते पकड़ी गई महिला से पुलिस पूछताछ कर रही है. स्थानीय परिवार का आरोप था कि महिला उनके बच्चों को बहला फुसला रही थी, जबकि महिला सही ढंग से अपना नाम पता तक नहीं बता पा रही थी.

Allegations of child theft on a woman in Chatda village of Una
फोटो.

By

Published : Dec 7, 2020, 7:43 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 10:02 PM IST

ऊना:शहर के साथ लगते चताड़ा गांव में बच्चा चोरी के संदेह में भारी हंगामा हुआ. इस दौरान ग्रामीणों ने एक महिला को भी धर दबोचा है. इस पर पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है. संदेह के चलते पकड़ी गई महिला से पुलिस पूछताछ कर रही है.

स्थानीय परिवार का आरोप था कि महिला उनके बच्चों को बहला फुसला रही थी, जबकि महिला सही ढंग से अपना नाम पता तक नहीं बता पा रही थी. मामले की आरंभिक जांच के बाद प्रशासन ने महिला को अपने संरक्षण में ले लिया है. महिला कहां की रहने वाली है उसका क्या नाम पता है, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.

फोटो.

बच्चा चोरी का आरोप भी जड़ डाला

बहरहाल महिला के गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में पाए जाने से मौके पर जमकर हंगामा हुआ. जिला के तहत पड़ते चताड़ा गांव में ग्रामीणों ने एक महिला को संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखने के बाद इस महिला पर बच्चा चोरी का आरोप भी जड़ डाला. जिसके बाद पूरे गांव में जमकर हंगामा हुआ.

गांव के एक परिवार का आरोप था कि महिला उनके बच्चे को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने की बातें कर रही थी, लेकिन जब हम मौके पर पहुंचे तो महिला अभिभावकों को देखकर मौके से भाग खड़ी हुई, जबकि कुछ दूरी पर ही उसे दबोच लिया. इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को भी दे दी.

मामले की जांच की जा रही है

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला से जब पूछताछ शुरू की तो महिला सही ढंग से अपना नाम पता तक नहीं बता पा रही थी. आरंभिक जांच में महिला के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की बात भी सामने आ रही है. एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Dec 9, 2020, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details