हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रविवार को चिंतपूर्णी बाजार की सारी दुकानें रही बंद, व्यापार मंडल ने किया सहयोग - रविवार को चिंतपूर्णी बाजार बंद

रविवार को चिंतपूर्णी में बाजार की सारी दुकानें बंद रही. इस दौरान पुलिस की टीम और मंदिर अधिकारी लगातार बाजार का निरीक्षण करते दिखे. मंदिर अधिकारी और पुलिस टीम लगातार लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील करते भी दिखे.

चिंतपूर्णी बाजार की सारी दुकानें रही बंद
चिंतपूर्णी बाजार की सारी दुकानें रही बंद

By

Published : Dec 7, 2020, 8:48 AM IST

चिंतपूर्णी: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में सरकार ने पांच जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है, वहीं कई शहरों में रविवार को दुकानें बंद रखने का भी आदेश जारी हुए हैं. इसी कड़ी में रविवार को चिंतपूर्णी में बाजार की सारी दुकानें बंद रही.

पुलिस टीम ने किया निरीक्षण

इस दौरान पुलिस की टीम और मंदिर अधिकारी लगातार बाजार का निरीक्षण करते दिखे. पुलिस टीम ने इस दौरान कोरोना नियमों की अवहेलना पर कई लोगों के चालान भी काटे. मंदिर अधिकारी और पुलिस टीम लगातार लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील करते भी दिखे.

दुकानें बंद होने से श्रद्धालुओं में नाराजगी

बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर दिखी लेकिन मंदिर के आसपास दुकानें बंद होने से श्रद्धालुओं में नाराजगी देखने को मिली. मंदिर अधिकारी अभिषेक भास्कर ने बताया कि उन्होंने खुद चिंतपूर्णी बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान लगभग सभी दुकानें बंद पाई गई. व्यापार मंडल चिंतपूर्णी का पूर्ण रूप से सहयोग मिला.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में मुफ्त में उपलब्ध करवाई जा सकती है कोरोना की वैक्सीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details