हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अखिल भारतीय पुलिस जल क्रीड़ा प्रतियोगिता:पुलिस ब्रास बैंड से डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने सुना आजा सनम मधुर चांदनी में हम... - Deputy CM Mukesh Agnihotri heard the song

ऊना में अखिल भारतीय पुलिस जल क्रीड़ा प्रतियोगिता की शुुरुआत वीरवार को हो गई. रात को पहली सांस्कृतिक संध्या से लौटते वक्त डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल ब्रास बैंड की टीम से आजा सनम मधुर चांदनी में हम..गीत सुनकर उनकी तारीफ की.

अखिल भारतीय पुलिस जल क्रीड़ा प्रतियोगिता
अखिल भारतीय पुलिस जल क्रीड़ा प्रतियोगिता

By

Published : Mar 3, 2023, 11:16 AM IST

डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री गीत सुनते हुए

ऊना:जिला मुख्यालय के समूर कलां में स्थित लता मंगेशकर कला केंद्र में अखिल भारतीय पुलिस जल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन वीरवार को शुरू हुआ. इस दौरान पहली सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक संध्या में तिब्बती कलाकारों के साथ-साथ कांगड़ा, सिरमौर के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से खूब समां बांधा, जबकि पुलिस के भांगड़ा दल ने मोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस मौके पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और डीजीपी संजय कुंडू और विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो शामिल हुए.

कभी नाटी तो कभी झमाकड़ा ने बजवाई तालियां:कार्यक्रम के दौरान पहली प्रस्तुति तिब्बती कलाकारों ने तिब्बती लोक नृत्य प्रस्तुत करते हुए दी, जबकि उसके बाद चूड़ेश्वर कला मंच सिरमौर के कलाकारों ने मनमोहक नाटी से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. कांगड़ा जिले से आए कांगड़ा कला मंच के कलाकारों ने झमाकड़ा प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी. कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति पुलिस के युवा महिला एवं पुरुष कांस्टेबल्स की भांगड़ा प्रस्तुति रही.भांगड़ा प्रस्तुति ने सभागार में मौजूद दर्शकों को भी झूमने पर विवश कर दिया.

डिप्टी सीएम ने सुना आजा सनम मधुर चांदनी में हम:कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद रात को लौटते वक्त बाहर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री हिमाचल पुलिस के ब्रास बैंड के पास करीब 3 मिनट रुक गए. इस दौरान उन्होंने हिंदी फिल्म का मशहूर पुराना गीत आजा सनम मुधर चांदनी में हम गीत सुना और पूरी टीम की तालियां बजाकर तारीफ की. इस दौरान डीजीपी संजय कुंडू भी साथ थे.

19 राज्यों की टीमें ले रही हिस्सा:इस मौके पर एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि देश के 19 राज्यों से आई जल क्रीड़ा टीमों के लिए इन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है. जिसके जरिए दूरदराज प्रदेशों से आए खिलाड़ियों को हिमाचली संस्कृति की विभिन्न झलकियां दिखाई जा सके. प्रतियोगिता का समापन 6 मार्च को होगा.

आज हिमाचल पुलिस की प्रस्तुति:एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया आज यानी शुक्रवार 3 मार्च को उन्होंने कहा कि 3 मार्च की शाम को हिमाचल पुलिस का प्रसिद्ध 'हारमनी ऑफ द पाइन्स बैंड' द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश पुलिस के मुखिया संजय कुंडू होंगे. बता दें कि हिमाचल पुलिस का 'हारमनी ऑफ द पाइन्स बैंड ' देश भर में अपनी पहचान बना चुका है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details