ऊना: कैग रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस द्वारा लगातार प्रदेश में सत्तासीन भाजपा सरकार को घेरने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, प्रदेश सरकार में कृषि एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कांग्रेसी नेताओं की ब्यानबाजी पर तीखा पलटवार किया है. कंवर ने कहा कि फेक बातें करना विपक्ष को शोभा नहीं देता और बयानबाजी से पहले कांग्रेस को यह जान लेना चाहिए कि यह मामला 2016 का था. भाजपा की सरकार आते ही जब यह मामला उनके ध्यान में आया तो इसमें उचित कार्रवाई की गई है.
पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कैग की रिपोर्ट कोई अंतिम रिपोर्ट नहीं होती बल्कि इसमें विभाग की कमियों को दर्शाया जाता है. वीरेंद्र कंवर ने मामले में स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि ये मामला वर्ष 2016 से 18 तक का जिला सोलन का है. जांच में पता चला है कि पशुपालन विभाग का एक एकाउंटेंट विभिन्न योजनाओं से आने वाले पैसे को अपने खाते में जमा करवाता था. करीब 60 लाख रुपये का घोटाला सामने आया था.
उन्होंने कहा कि जैसे ही मामला उनके ध्यान में आया, तो उसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की गई. पूरी जांच के बाद जहां पैसे को रिकवर भी कर लिया गया है, वहीं कर्मी को डिमोट भी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि विभाग का ये लैप्स था, जिस पर कार्रवाई हुई है.