ऊना :हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने हरोली उपमंडल के पंडोगा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सामुदायिक सुविधा केंद्र में बनाए जा रहे मेकशिफ्ट कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए और जल्द ही अस्पताल को तैयार कर रोगियों को समर्पित करने का भी फरमान जारी किया.
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार संकट की इस घड़ी में जनता के साथ खड़ी है. इस मौके पर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर भी पलटवार किया और कहा कि मुकेश अग्निहोत्री को राजनीति करने के लिए समय का सही चयन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह समय जनता का मनोबल बढ़ाने और उसका साथ देने का है, जबकि राजनीति करने के लिए भविष्य में नेता प्रतिपक्ष को और बहुत समय मिल जाएगा.
मेकशिफ्ट अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे कृषि मंत्री
कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शुक्रवार को हरोली उपमंडल के पंडोगा में निर्माणाधीन मेकशिफ्ट अस्पताल का निरीक्षण किया. गौरतलब है कि पंडोगा में एक सप्तााह के भीतर 180 बेड कोरोना संक्रमितों के लिए उपलब्ध होंगे. इससे पहले पालकवाह में भी एक मेकशिफ्ट अस्पताल तैयार किया गया है, जहां पर 86 बेड लगे हैं. इस मौके पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं.