हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

यहां किसानों को बांटे जाएंगे गेहूं के बीज, नजदीकी कृषि केंद्र से करें संपर्क - गेहूं का बीज

ऊना में किसानों को गेहूं का बीज दिया जाएगा. कृषि विभाग ने किसानों से गेहूं का बीज मानव और पशुओं के प्रयोग में न लाने की अपील की है, क्योंकि यह बीज केमिकल उपचारित होता है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है.

गेहूं का बीज
गेहूं का बीज

By

Published : Oct 29, 2020, 12:32 PM IST

ऊना: कृषि विभाग की ओर से जिला ऊना में किसानों को इस साल 15 हजार क्विंटल गेहूं का बीज वितरित किया जाएगा. ऊना कृषि उप निदेशक डॉ. अतुल डोगरा ने इसकी जानकारी दी.

कृषि उप निदेशक अतुल डोगरा ने बताया कि इस साल ऊना जिला में 28 हजार 505 हेक्टेयर क्षेत्र के लिये 64 हजार 868 मीट्रिक टन गेहूं का अनुमान लगाया गया है. उन्होंने बताया कि गेहूं के बीज की बिक्री दर 3200 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है, जिसके लिये किसान को गेहूं की समस्त किस्मों के बीज के लिये 1500 रुपये प्रति क्विंटल अनुदान प्रदान किया जाएगा.

डॉ. अतुल डोगरा ने किसानों से गेहूं का बीज मानव और पशुओं के प्रयोग में न लाने की अपील की है, क्योंकि यह बीज केमिकल उपचारित होता है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है. उन्होंने बताया कि किसान बीजों के किस्सों की विस्तृत जानकारी के लिये उप निदेशक कृषि के 94184-79862 और जिला कृषि अधिकारी ऊना 01975-226101 पर संपर्क कर सकते हैं. जिला के सभी उप मंडलों में बीज का वितरण शुरू कर दिया गया है, इच्छुक व्यक्ति अपने नजदीकी कृषि केंद्र से संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-ऊना में शादी के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त करने की तारीख बढ़ी, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details