ऊना: एक माह की भाग दौड़ के बाद अब नेता अपने-अपने घरों में बैठकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेते हुए आंकड़े जुटाने में लगे हुए हैं. शनिवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए हुए मतदान के बाद रविवार सुबह ही नेताओं के घरों पर कार्यकर्ताओं का आना जाना शुरू हो गया था. वहीं, नेता भी कार्यकर्ताओं संग अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान का फीडबैक लेते रहे. (Himachal Pradesh Assembly Election)
हरोली से कांग्रेस के प्रत्याशी नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जहां प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया. वहीं, उन्होंने मतदान और नतीजों के बीच देरी पर निराशा व्यक्त की. हरोली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रोफेसर राम कुमार और ऊना भाजपा के प्रत्याशी सतपाल सत्ती ने भी अपनी अपनी जीत का दावा ठोका. विधानसभा चुनावों के लिए एक महीना भागमभाग करने वाले नेता रविवार को अपने कार्यकर्ताओं से मिलने में व्यस्त रहे.
इस दौरान जहां नेताओं ने अपने अपने कार्यकर्ताओं से क्षेत्र में हुए मतदान का फीडबैक लिया. वहीं, उसी फीडबैक के आधार पर अपनी स्थिति के आंकड़े भी तैयार किए. गौरतलब है कि 14 अक्टूबर को चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया गया था, बस उसी दिन से नेता अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में काम करने के लिए डट गए थे और एक माह तक चली चुनावी प्रक्रिया के बाद सभी प्रत्याशी फ्री होकर अपने अपने काम में जुट गए है.
इसी कड़ी में हरोली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी विधानसभा हल्के के विभिन्न गांव से पहुंचे कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में मतदान से यह तय हो गया है कि प्रदेश में सरकार कांग्रेस की ही बनने वाली है. मुकेश ने कहा कि भाजपा के प्रदेश से लेकर केंद्र के नेता मुकेश अग्निहोत्री को हराने की हसरतें पाले हुए थे लेकिन उनके यह सपने पूरे नहीं होंगे.