ऊना: राम मंदिर केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने सभी एसडीएम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी एसडीएम को हालात पर नजर बनाए रखने को कहा है. डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन सतर्क है और किसी को भी आपसी भाईचारे और सद्भाव का माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
ऊना में सभी एसडीएम को अलर्ट रहने के निर्देश, अयोध्या फैसले के बाद डीसी ऊना ने लोगों से की सहयोग की अपील - ऊना अलर्ट
राम मंदिर केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने सभी एसडीएम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी एसडीएम को हालात पर नजर बनाए रखने को कहा है.
DC Una gave instructions to all SDMs to remain alert
डीसी ऊना ने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए है. कोई भी भड़काऊ पोस्ट डालने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. डीसी ने जिलावासियों से सहयोग की अपील की है.
ये भी पढ़ें: पिता के साथ बैठी थी मासूम, ट्रैक्टर पलटने से हुई मौत