हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एसीएस राम सुभाग सिंह ने बल्क ड्रग पार्क के लिए चयनित भूमि का किया निरीक्षण - ऊना का हरोली विधानसभा क्षेत्र

हरोली विधानसभा क्षेत्र के पोलियां में बल्क ड्रग पार्क के लिए चयनित भूमि का अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह ने निरीक्षण किया. राम सुभाग सिंह ने विद्युत तथा जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बल्क ड्रग पार्क के लिए बिजली व पानी की व्यवस्थाएं बनाने पर चर्चा की और उन्हें डीपीआर बनाने की तैयारी करने के निर्देश दिए.

बल्क ड्रग पार्क के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण
बल्क ड्रग पार्क के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण

By

Published : Nov 10, 2020, 3:27 PM IST

ऊना: अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के पोलियां में बल्क ड्रग पार्क के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ऊना राघव शर्मा, एसडीएम गौरव चौधरी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अंशुल धीमान तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

राम सुभाग सिंह ने विद्युत तथा जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बल्क ड्रग पार्क के लिए बिजली व पानी की व्यवस्थाएं बनाने पर चर्चा की और उन्हें डीपीआर बनाने की तैयारी करने के निर्देश दिए. उन्होंने उपायुक्त राघव शर्मा को व्यक्तिगत तौर पर सभी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए. डीसी ने बताया कि कुल 1400 एकड़ भूमि का चयन किया गया है. भूमि उद्योग विभाग के नाम पर स्थानांतरित कर दी गई है.

इसके बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह ने औद्योगिक क्षेत्र पंडोगा के साथ-साथ पोलियां व पंडोगा में खनन विभाग की चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने उद्योग तथा खनन विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने राम सुभाग सिंह को ट्रक पार्क के लिए चल रही कार्रवाई के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details