हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में युवक की हत्या, युवती चंडीगढ़ रेफर - ऊना पुलिस

पुलिस थाना हरोली के तहत पर अप्पर बढेडा में एक प्रवासी युवक ने मां बेटी सहित करीब आधा दर्जन लोगों पर दराट से हमला कर दिया. इस हमले में 18 वर्षीय प्रवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 वर्षीय किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया. वहीं, अन्य 4 घायलों का ऊना अस्पताल में उपचार जारी है.

फोटो
una

By

Published : May 24, 2021, 10:33 AM IST

Updated : May 24, 2021, 2:49 PM IST

ऊना:जिला ऊना के हरोली से हत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. पुलिस थाना हरोली के तहत पर अप्पर बढेडा में एक प्रवासी युवक ने मां बेटी सहित करीब आधा दर्जन लोगों पर दराट से हमला कर दिया.

इस हमले में 18 वर्षीय प्रवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 वर्षीय किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया. वहीं, अन्य 4 घायलों का ऊना अस्पताल में उपचार जारी है.

वीडियो.

मृतक की पहचान रणवीर पुत्र विनोद शाह निवासी बिहार के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि हत्या का आरोपी कुछ रोज पहले ही बिहार से क्षेत्र में मजदूरी करने के लिए आया था.

चार प्रवासी घायल

जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब साढ़े 3 बजे पंडोगा पुलिस को सूचना मिली कि शंकर निषाद निवासी बिहार ने गांव के ही कुछ लोगों पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि आरोपी ने गांव की सीमा देवी और उसकी बेटी अंजलि, सहित निखिल, मनोज, रंजीत व रणवीर कुमार पर दराट से हमला किया है. मां और बेटी गांव के ही रहने वाली है, जबकि अन्य चार युवक प्रवासी बताए जा रहे हैं.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

हमले में घायल सभी को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां पर रणवीर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर हालत में अंजलि को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया. डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंची, जहां पर हत्या के आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. वहीं, मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में बढ़ने लगा ब्लैक फंगस का खतरा! अब कांगड़ा में दो मामले आए सामने

Last Updated : May 24, 2021, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details