ऊना: थाना बंगाणा के तहत कोलका में कार की टक्कर से एक सैर करने निकली महिला की मौत हो गई, जबकि उसी के साथ सैर कर रहे एक अध्यापक सहित दो को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए रीजनल ऊना में भर्ती करवाया गया. मृतक महिला की पहचान विशंभरी देवी पत्नी स्वर्गीय वतन सिंह निवासी कोलका के रूप में हुई हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है. उधर, हादसे के बाद से फरार कार चालक को ग्रामीणों ने काबू कर लिया, जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर शाम प्राथमिक स्कूल कोलका के अध्यापक गुलशन कुमार, गांव के ही बलदेव सिंह व विशंवरी सड़क किनारे टहल रहे थे. इसी दौरान थानाकलां से आ रही एक कार ने तीनों को टक्कर मार दी, घटना के तुरंत बाद कर चालक मौके से फरार हो गया हुए. हादसे के दौरान गुलशन कुमार, बलदेव व विशंवरी देवी सड़क ने नीचे झाड़ियों में गिर गए.