हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वर्ण जयंती रथ यात्रा के सफल आयोजन के लिए 8 अप्रैल तक तय हों कार्यक्रमः सत्ती - सतपाल सिंह सत्ती न्यूज

मंगलवार को डीआरडीए हॉल ऊना में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने की. उन्होंने कहा कि 50 वर्ष पूर्व हिमाचल प्रदेश को 18वें पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था और इस वर्ष को पूरे प्रदेश में स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. इसी तहत 15 अप्रैल, 2021 से पूरे हिमाचल प्रदेश में 50 वर्ष पूरे होने परे स्वर्ण जयंती रथ यात्रा आरंभ की जाएगी, जिसमें 51 बडे़ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

Satpal Singh Satti news, सतपाल सिंह सत्ती न्यूज
फोटो.

By

Published : Mar 30, 2021, 7:09 PM IST

ऊना: अप्रैल से शुरू होने वाली स्वर्ण जयंती रथ यात्रा के प्रबंधों को लेकर मंगलवार को डीआरडीए हॉल ऊना में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने की. उन्होंने कहा कि 50 वर्ष पूर्व हिमाचल प्रदेश को 18वें पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था और इस वर्ष को पूरे प्रदेश में स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है.

इसी तहत 15 अप्रैल, 2021 से पूरे हिमाचल प्रदेश में 50 वर्ष पूरे होने परे स्वर्ण जयंती रथ यात्रा आरंभ की जाएगी, जिसमें 51 बडे़ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सांसद, मंत्रीगण सहित अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति अलग-अलग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

जून माह तक विभिन्न स्थानों पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे

उन्होंने बताया कि ऊना जिला में रथ यात्रा का शुभारंभ बरनोह गांव से किया जाएगा और पूरे जिला में जून माह तक विभिन्न स्थानों पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि हिमाचल प्रदेश की 50 वर्षो की प्रगति की विकास गाथा की पूरी जानकारी इस रथ यात्रा के माध्यम से ग्रामीण स्तर तक पहुंचाई जाएगी.

उन्होंने कहा कि पार्टी राजनीति से ऊपर उठकर, हर पार्टी समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति जिन्होंने कोई विशेष उपलब्धि हासिल की हो, उन लोगों को उन्हीं के गांव में जाकर सम्मानित करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने खंड विकास अधिकारी को 8 अप्रैल तक पंचायत स्तर पर रथ यात्रा के सफल आयोजन के लिए एनवाईके, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिला मंडल व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठकें आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश देने को कहा.

इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, एसडीएम डॉ. निधि पटेल, डीएसपी रमाकांत ठाकुर, डीपीओ आईसीडीएस सतनाम सिंह, डीवाईएससो कुलदीप शर्मा, बीडीओ रमनबीर चौहान, एचआरटीसी ट्रैफिक मैनेजर दर्शन सिंह, कार्यकारी अधिकारी एमसी मैहतपुर वर्षा चौधरी सहित अन्य सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-कोरोना से बच कर रहें, वायरस और ज्यादा खतरनाक रूप लेकर वापस लौटा है: सीएम जयराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details