ऊनाःउपमंडल हरोली के गांव पंजावर के 48 वर्षीय तिलक राज के कोविड-19 के चलते बहरीन में मौत होने का मामला सामने आया है. तिलक राज महज 2 महीने पहले ही रोजी-रोटी की तलाश में भारत से बहरीन गया था, लेकिन इसी बीच कोविड-19 के चलते उसकी बहरीन में ही मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने मांग की है कि उसके शव को भारत लाया जाए, ताकि वे विधि विधान से उसका अंतिम संस्कार कर सकें. इस मांग को लेकर मृतक का परिवार बुधवार को जिलाधीश ऊना राघव शर्मा से मिलेगा.
1 जून को बहरीन में कोरोना के चलते हुई मौत
मृतक के परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उन्हें तिलक राज के बहरीन में बीमार होने की सूचना मिली थी, जिसमें बताया गया था कि वह कोविड-19 से ग्रस्त हो गए हैं. इसी बीच 1 जून को उनकी बहरीन में ही संक्रमण के चलते मौत हो गई. परिजनों को इसकी जानकारी मौत से कुछ दिन बाद मिली.