ऊना:मैहतपुर बसदेहड़ा स्थित एक ईंट भट्टा में 30 वर्षीय कामगार की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक की पहचान मिंटू कुमार पुत्र ओमकार निवासी शाहपुर, यूपी के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
2 माह पहले ही पहुंचा था ऊना
बताया जा रहा है कि मिंटू 2 माह पहले ही काम के सिलसिले में यूपी से ऊना पहुंचा था और ईंट भट्टे पर ही रहता था. जानकारी के मुताबिक रोजाना की तरह मिंटू रविवार सुबह ईंट भट्टे पर काम कर रहा था. इसी दौरान पानी की मोटर चलाते समय शॉर्ट सर्किट के चलते करंट की चपेट में आ गया. हादसे में मिंटू की मौके पर ही मौत हो गई.