ऊनाःहिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से कोविड-19 की चेन को तोड़ने के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है, जिसके तहत तमाम व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने शराब के ठेकों को भी 26 मई तक पूर्ण रूप से बंद कर दिया है. ठेकों को बंद किए जाने के आदेशों के बाद अवैध शराब की तस्करी करने वाले लोग पूरी तरह से सक्रिय हो चुके हैं. आंशिक लॉकडाउन के दौरान शायद ही कोई ऐसा दिन होगा जहां अवैध शराब की तस्करी का मामला सामने ना आया हो. ताजा घटनाक्रम में पुलिस ने जिला के सीमांत कस्बा मैहतपुर के एक रेस्टोरेंट संचालक के घर से अवैध बीयर की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घर में छुपा कर रखी बीयर की 98 कैन बरामद
ताजा घटनाक्रम में रविवार को ऊना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार मैहतपुर स्थित एक रेस्टोरेंट पर दबिश दी, जहां पर रेस्टोरेंट के पीछे संचालक के ही घर से बीयर की खेप बरामद की. थाना प्रभारी सर्वजीत सिंह की अगुवाई में पुलिस ने घर में छुपा कर रखी 98 कैन बीयर बरामद की. पुलिस ने पाया कि 2 पेटी बीयर कमरे में छिपाकर रखी थी, जबकि अन्य बीयर के कैन फ्रिज में रखी गई थी. सभी बीयर के कैन पंजाब मार्का थे.