हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना: 9 लाख रुपये की लूट का मामला: पुलिस ने 4 लोगों से की कड़ी पूछताछ - हिमाचल प्रदेश न्यूज

बीते सोमवार सुबह जिला मुख्यालय के ऊना-अंब रोड स्थित एक शराब कारोबारी के कार्यालय में चार बंदूकधारी नकाबपोश लुटेरों ने घुसकर 9 लाख की नकदी लूट ली थी, जबकि वारदात को अंजाम देकर कार्यालय से निकलते वक्त उन्होंने कारोबारी के चालक पर 4 राउंड फायरिंग भी की थी. इसी कड़ी में वीरवार को पुलिस ने इस मामले में कुछ हरकत करते हुए 4 लोगों से कड़ी पूछताछ की है.

9 lakh robbery case in una, ऊना में 9 लाख की लूट का मामला
फोटो.

By

Published : Mar 18, 2021, 6:48 PM IST

ऊना: जिला मुख्यालय स्थित शराब कारोबारी के कार्यालय में हुई 9 लाख रुपये की लूट मामले को लेकर पुलिस ने पूछताछ का दौर शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में पुलिस ने 4 लोगों से कड़ी पूछताछ की है.

हालांकि इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. वहीं, पुलिस विभाग दावा कर रहा है कि जल्द इस मामले का पटाक्षेप करके आरोपियों को सलाखों के पीछे धकेला जाएगा, लेकिन अभी भी लोग इस मामले की जांच को लेकर पुलिस की तरफ टकटकी लगाकर देख रहे हैं.

फोटो.

नकाबपोश लुटेरों ने 9 लाख की नकदी लूट ली थी

गौरतलब है कि बीते सोमवार सुबह जिला मुख्यालय के ऊना-अंब रोड स्थित एक शराब कारोबारी के कार्यालय में चार बंदूकधारी नकाबपोश लुटेरों ने घुसकर 9 लाख की नकदी लूट ली थी, जबकि वारदात को अंजाम देकर कार्यालय से निकलते वक्त उन्होंने कारोबारी के चालक पर 4 राउंड फायरिंग भी की थी.

4 लोगों से कड़ी पूछताछ

चौथे दिन भी पुलिस के हत्थे इस मामले को लेकर कोई नहीं चढ़ पाया है, लेकिन वीरवार को पुलिस ने इस मामले में कुछ हरकत करते हुए 4 लोगों से कड़ी पूछताछ की है. एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने 4 लोगों से पूछताछ की है, जल्द ही घटना का पटाक्षेप करके आरोपियों को धर दबोचा जाएगा.

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी लोगों पर भारी, मरीजों को शिमला या चंडीगढ़ करना पड़ता है रेफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details