हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

UNA: नंगड़ा में 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घर में पड़ा मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - एएसपी ऊना परवीन धीमान

ऊना जिले के नंगड़ा गांव में एक 75 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने (woman dies under suspicious circumstances in Una) आया है. बुजुर्ग महिला का शव घर के आंगन में ही बिस्तर पड़ा मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है, ताकि बुजुर्ग महिला की मौत के असल कारणों का पता चल

woman dies under suspicious circumstances in Una
ऊना में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : May 29, 2022, 12:08 PM IST

ऊना: ऊना जिले के नंगड़ा गांव में एक 75 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने (woman dies under suspicious circumstances in Una) आया है. मृतक महिला की पहचान मेहरो देवी के रूप में हुई है. दरअसल रविवार सुबह मृतका के बेटे ने पड़ोसियों को अपनी मां की मृत्यु होने की बात कही और खुद घर से चला गया. जिसके बाद पड़ोसियों ने पंचायत प्रधान को मामले की जानकारी दी, फिर पंचायत प्रधान ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

पंचायत प्रधान रणविजय सिंह ने बताया कि उन्हें गांव के कुछ लोगों द्वारा ही बुजुर्ग महिला की मौत की जानकारी दी गई थी. उन्होंने कहा कि महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों होन के चलते इसकी सूचना पुलिस को दी गई, ताकि मौत की असल कारणों का पता चल सके. पंचायत प्रधान ने बताया कि महिला की मौत के बाद से ही बेटा भी घर से गायब है. वहीं, मामले की सूचना मिलने के बाद खुद एएसपी ऊना परवीन धीमान (ASP Una Parveen Dhiman) पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है. एएसपी ऊना परवीन धीमान ने बताया कि प्राथमिक जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं लग रहा है, जबकि मौत के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा. एएसपी ऊना परवीन धीमान ने बताया कि स्थानीय लोगों ने ही बताया है कि मृतका के बेटे ने ही उन्हें मौत की जानकारी दी है और उसके बाद से वो खुद गायब है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details