हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिम सुरक्षा अभियान: ऊना में 631 टीमें घर-द्वार जांच रही स्वास्थ्य - कोरोना टेस्ट

हिम सुरक्षा अभियान के तहत काम किया जा रहा है. इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऑफिस की ओर से 631 टीमों का गठन किया गया है, जो घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रहीं हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वह इन टीमों को सही जानकारी दें, जिससे समय रहते उनके रोगों का पता लगाया जा सके और उनका उपचार किया जा सके.

डॉ. रमन शर्मा
डॉ. रमन शर्मा

By

Published : Nov 29, 2020, 5:29 PM IST

ऊना: जिला में हिम सुरक्षा अभियान के तहत काम किया जा रहा है. इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऑफिस की ओर से 631 टीमों का गठन किया गया है, जो घर-घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच कर रहीं हैं. लोगों को कोरोना व अन्य बीमारियों से बचाने के लिए हिम सुरक्षा अभियान के तहत जिला में भी लगातार काम किया जा रहा है. इस योजना के तहत जिला में 631 टीमें काम कर रही हैं.

घर-घर जाकर जांच कर रही टीमें

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऑफिस की ओर से इन टीमों को निर्देशित किया जा रहा है. यह टीमें घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रही हैं. इस पर स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वह इन टीमों को सही जानकारी दें, जिससे समय रहते उनके रोगों का पता लगाया जा सके और उनका उपचार किया जा सके.

वीडियो रिपोर्ट.

5 बीमारियों की करेंगी जांच

यह टीमें कुष्ठ रोग, शुगर, हाई बीपी, कैंसर व किडनी आदि रोगों के मरीजों की जांच भी कर रही हैं. अधिकारियों के अनुसार लक्षण पाए जाने पर उन लोगों के कोरोना टेस्ट भी किए जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील भी की है कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा बरतना बेहद जरूरी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें.

631 टीमें जिला में कर रही काम

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों से सरकार की ओर से बताए गए नियमों का पालन करने की अपील की हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन शर्मा ने कहा कि जिला में 631 टीमें हिम सुरक्षा अभियान के तहत काम कर रही हैं. आशा वर्कर भी इसमें साथ लिया जा रहा है. इस अभियान की पूरी मॉनिटरिंग सीएमओ ऑफिस से की जा रही है.

पढ़े:कोरोना को लेकर पहले दिन से गंभीर सरकार, निजी अस्पतालों को भी तैयार रहने के आदेश: CM

ABOUT THE AUTHOR

...view details