ऊना: देशभर में लगे लॉकडाउन की वजह से राजस्थान के कोटा में फंसे विद्यार्थी हिमाचल पहुंच गए हैं. जिला ऊना में प्रदेश के विभिन्न जिलों के 55 छात्र रविवार को मैहतपुर बॉर्डर पर तीन बसों में सवार होकर प्रदेश की सीमा में दाखिल हुए.
बता दें कि ऊना में पहले इन सभी की मेडिकल जांच होगी, बताया जा रहा है कि बच्चों को कुछ वक्त के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा. उसके बाद ही उन्हें घर भेजा जाएगा. वहीं, कोटा से हिमाचल पहुंचे छात्रों ने उन्हें घर वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम सरकार का दिल से आभार जताया है.
मामले की जानकारी देते हुए एसडीएम ऊना सुरेश जसवाल अधिकारी ने कहा की आज तीन बसों में 55 विद्यार्थी मैहतपुर बॉर्डर से ऊना पहुंचे हैं. यहां उनकी हेल्थ की जांच की जाएगी और उसके बाद उन्हें आगे भेजा जाएगा.