हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोटा से ऊना लौटे 55 छात्र, बच्चों ने प्रदेश सरकार का जताया आभार - कोटा से हिमाचल लौटे छात्र

लॉकडाउन की वजह से राजस्थान के कोटा में फंसे छात्र हिमाचल पहुंच गए हैं. जिला ऊना में प्रदेश के विभिन्न जिलों के 55 छात्र रविवार को मैहतपुर बॉर्डर पर तीन बसों में सवार होकर प्रदेश की सीमा में दाखिल हुए.

55 students returned from Kota to Himachal
कोटा से हिमाचल लौटे 55 छात्र

By

Published : Apr 26, 2020, 12:07 PM IST

ऊना: देशभर में लगे लॉकडाउन की वजह से राजस्थान के कोटा में फंसे विद्यार्थी हिमाचल पहुंच गए हैं. जिला ऊना में प्रदेश के विभिन्न जिलों के 55 छात्र रविवार को मैहतपुर बॉर्डर पर तीन बसों में सवार होकर प्रदेश की सीमा में दाखिल हुए.

बता दें कि ऊना में पहले इन सभी की मेडिकल जांच होगी, बताया जा रहा है कि बच्चों को कुछ वक्त के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा. उसके बाद ही उन्हें घर भेजा जाएगा. वहीं, कोटा से हिमाचल पहुंचे छात्रों ने उन्हें घर वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम सरकार का दिल से आभार जताया है.

मामले की जानकारी देते हुए एसडीएम ऊना सुरेश जसवाल अधिकारी ने कहा की आज तीन बसों में 55 विद्यार्थी मैहतपुर बॉर्डर से ऊना पहुंचे हैं. यहां उनकी हेल्थ की जांच की जाएगी और उसके बाद उन्हें आगे भेजा जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

गौर रहे कि हिमाचल सरकार ने भी अपने 125 बच्चों के लिए 9 बसें कोटा भेजी थी, जो शुक्रवार देर रात कोटा पहुंच गई थी. इसके बाद शनिवार सुबह इन बच्चों को भेजी गई बसों में बैठाकर रवाना कर दिया गया है. बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे. इन बसों के लिए 3 रूट सोलन, बिलासपुर और ऊना के हैं.

बता दें कि प्रदेश में अबतक 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. 22 कोरोना पॉजिटिव पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 13 पहुंच चुकी है. प्रदेश में कोरोना के अभी 13 केस एक्टिव हैं जबकि कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:कोरोना वॉरियर्स: बिगड़ ना जाए आपके शहर की सेहत, इसलिए सड़कों पर घूमते हैं जांबाज सफाई'जादे'

ABOUT THE AUTHOR

...view details