ऊना: ऊना-अम्ब राष्ट्रीय राजमार्ग पर पक्का भरो में एक कार खड़े ट्रक से जा टकराई. हादसे में पांच लोग घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल अम्ब लाया गया, जहां एक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉकटर्स ने उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात अम्ब से ऊना की तरफ जा रही एक कार खड़े ट्रक से जा टकराई. हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे तक उड़ गए. कार की ट्रक से टकराने की जोरदार आवाज को सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया.
बताया जा रहा है कि कार के आगे कोई जंगली जानवर आ गया था, जिस कारण चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में अवतार सोनी (30) पुत्र कश्मीर चंद निवासी भंजाल, नरेश कुमार (26) पुत्र मलकीयत सिंह निवासी अठवां, शिव कुमार (28) पुत्र बरियाम सिंह निवासी कुठेड़ा, रमन कुमार (28) पुत्र बालू राम निवासी कुठेड़ा और अतुल खान (21) पुत्र मीत मोहम्मद निवासी अम्बोटा जख्मी हुए हैं. इनमें शिव कुमार की हालत नाजुक देखते हुए उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर किया गया है.
वहीं, थाना प्रभारी अम्ब गौरव भारद्वाज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर कर कार्रवाई शुरू कर दी है.