ऊना: नशे के खिलाफ ऊना पुलिस की मुहिम रंग लाती नजर आ रही है. अभियान के तहत पुलिस ने दो युवकों को चिट्टे के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान ऊना के अरनियाला में कार सवार दोनों युवकों से 5.83 ग्राम चिट्टा बरामद किया है.
चिट्टे के साथ दबोचे गए एक युवक पर पहले भी चिट्टे की तस्करी और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है.
ये भी पढे़ं: दलान पंचायत में भालू का आतंक, अब तक कई मवेशियों को बना चुका है शिकार
बता दें कि सोमवार देर शाम ऊना पुलिस की टीम ने ट्रक यूनियन रोड पर नाकेबंदी की हुई थी. इसी दौरान पुलिस टीम ने एक कार को जांच के लिए रोका. कार की तलाशी लेने पर पुलिस को कार सवार युवकों से 5.83 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंकुश वासी कोटला खुर्द ऊना और पंकज वासी अरनियाला ऊना के रूप में हुई है. आरोपी अंकुश पर पहले भी नशे की तस्करी और नशे की ओवरडोज से युवक की मौत के मामले में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज है.