हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अवैध शराब के मामले में विधायक रायजादा के पीएसओ व ड्राइवर सहित पांच लोग गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - ऊना

ऊना में अवैध शराब से भरी गाड़ी पकड़ने के बाद पुलिस टीम के साथ मारपीट के मामले में पांच लोगों गिरफ्तार हुए हैं. पीएसओ और ड्राइवर को भेजा गया एक दिन के रिमांड पर.

illegal liquor smuggling case

By

Published : Aug 14, 2019, 4:04 PM IST

ऊनाः जिला ऊना में अवैध शराब को लेकर पुलिस कर्मियों व विधायक सतपाल रायजादा के ड्राईवर व पीएसओ में हुई मारपीट के मामले में अब तक कुल पांच गिरफ्तारियां हो चुकी है. इनमें विधायक का ड्राईवर, पीए व पीएसओ सहित दो अन्य शामिल है. पुलिस ने ड्राइवर, पीएसओ सहित एक को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड लिया हुआ है. वहीं, पीए व एक अन्य को बुधवार दोपहर बाद अदालत में पेश किया जाएगा. मामले में गिरफ्तार हुए पीएसओ को पुलिस अधीक्षक ऊना दिवाकर ने निलंबित कर दिया है.

बता दें कि पुलिस की एसआईयू टीम ने सोमवार रात पेखूवेला में नाकेबंदी की हुई थी. इसी दौरान एक पंजाब नंबर कार को चेकिंग के लिए रोका गया, जिसमें से अवैध शराब की खेप बरामद की हुई. पूछताछ करने पर कार चालक की पहचान अरूण उर्फ रिक्की निवासी सनोली के रूप में हुई.

एसआईयू कर्मियों का आरोप है कि मामले की सूचना पुलिस को दी कि इतने में दो गाड़ियों में सवार होकर लोग पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी. जिसमें से एक गाड़ी ऊना सदर के विधायक की भी थी और साथ ही विधायक के ड्राइवर व पीएसओ ने भी पुलिस के साथ मारपीट की.

सूचना मिलने के बाद एएसपी विनोद कुमार धीमान व थाना प्रभारी दर्शन सिंह मौके पर पहुंच गए. पुलिसकर्मी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने विधायक की गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया और विधायक के चालक विजय धीमान, गनमैन मोहिंद्र व शराब तस्कर अरूण को भी साथ ले गए.

ये भी पढ़ें: अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, MLA के पीएसओ-ड्राइवर पर लगे आरोप

जानकारी के अनुसार पुलिस का सहयोग करने के लिए पीए मुकेश चौधरी व नंदन ने आत्मसर्पण कर दिया. एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि ड्यूटी कर रही पुलिस पर इस प्रकार की वारदात सहन नहीं की जा सकती है.

ये भी पढे़ें -दुनिया का सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला राज्य बनेगा हिमाचल, सरकार कर रही ये प्रयास

ABOUT THE AUTHOR

...view details