ऊनाः जिला ऊना में अवैध शराब को लेकर पुलिस कर्मियों व विधायक सतपाल रायजादा के ड्राईवर व पीएसओ में हुई मारपीट के मामले में अब तक कुल पांच गिरफ्तारियां हो चुकी है. इनमें विधायक का ड्राईवर, पीए व पीएसओ सहित दो अन्य शामिल है. पुलिस ने ड्राइवर, पीएसओ सहित एक को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड लिया हुआ है. वहीं, पीए व एक अन्य को बुधवार दोपहर बाद अदालत में पेश किया जाएगा. मामले में गिरफ्तार हुए पीएसओ को पुलिस अधीक्षक ऊना दिवाकर ने निलंबित कर दिया है.
बता दें कि पुलिस की एसआईयू टीम ने सोमवार रात पेखूवेला में नाकेबंदी की हुई थी. इसी दौरान एक पंजाब नंबर कार को चेकिंग के लिए रोका गया, जिसमें से अवैध शराब की खेप बरामद की हुई. पूछताछ करने पर कार चालक की पहचान अरूण उर्फ रिक्की निवासी सनोली के रूप में हुई.
एसआईयू कर्मियों का आरोप है कि मामले की सूचना पुलिस को दी कि इतने में दो गाड़ियों में सवार होकर लोग पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी. जिसमें से एक गाड़ी ऊना सदर के विधायक की भी थी और साथ ही विधायक के ड्राइवर व पीएसओ ने भी पुलिस के साथ मारपीट की.