हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में कोरोना से 49 वर्षीय महिला की मौत, सांस लेने में हो रही थी परेशानी - himachal pradesh news

जिला ऊना में रविवार को चार घंटे के भीतर कोरोना के चलते महिला समेत दो की मौत हो गई. जिसके साथ जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 65 पहुंच गया. वहीं हरोली उपमंडल के पंडोगा में 49 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई. इस महिला की मौत भी बेहद रहस्यमय परिस्थितियों में हुई है. महिला को रविवार शाम करीब 3:00 बजे सांस में तकलीफ के चलते रीजनल अस्पताल में कराया गया था. वहीं, महज 1 घंटे 10 मिनट के भीतर करीब 4:10 पर महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

49 year old woman died from corona in Una, ऊना में कोरोना से 49 वर्षीय महिला की मौत
concept image

By

Published : Apr 4, 2021, 8:41 PM IST

ऊना: जिला ऊना में अब प्रतिदिन कोरोना से मौत के मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को चार घंटे के भीतर कोरोना के चलते महिला समेत दो की मौत हो गई. जिसके साथ जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 65 पहुंच गया.

इसकी पुष्टि जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन शर्मा ने की है. सीएमओ ने बताया कि रायपुर सहोड़ा के व्यक्ति को पिछले पांच दिनों से सांस लेने में दिक्कत, खांसी व बुखार की शिकायत थी. 3 मार्च को व्यक्ति ने क्षेत्रीय अस्तपाल ऊना में कोविड टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद व्यक्ति को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर हरोली भेजा गया, जहां पर तबीयत बिगड़ने के चलते टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. रविवार दोपहर बाद व्यक्ति की टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं, दूसरा मामला हरोली उपमंडल के पंडोगा का है. जहां पर 49 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई. इस महिला की मौत भी बेहद रहस्यमय परिस्थितियों में हुई है.

उपचार के दौरान दम तोड़ा

महिला को रविवार शाम करीब 3:00 बजे सांस में तकलीफ के चलते रीजनल अस्पताल में कराया गया था. वहीं, महज 1 घंटे 10 मिनट के भीतर करीब 4:10 पर महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. सीएमओ ने बताया कि महिला को सांस लेने में दिक्कत थी.

48 घंटे के दौरान जिला में 5 लोगों की मौत

जिला में संक्रमण के चलते मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 48 घंटे के दौरान जिला में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 5 दिनों में 7 लोग संक्रमण के चलते काल का ग्रास बन चुके हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन कुमार शर्मा ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहे हैं.

ऐसे में सभी हो एहतियात बरतने की जरूरत है. इसके साथ ही रविवार को जिला में संक्रमण के भी 43 मामले दर्ज किए गए. रेपिड एंटीजन में 14 और आरटी-पीसीआर में 29 लोगों के संक्रमित पाए जाने की पुष्टि सीएमओ ऊना डॉ. रमन कुमार शर्मा ने की है.

ये भी पढ़ें-प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर बोले सीएम, सरकार हर स्थिति से निपटने को तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details