ऊना: हरोली की पंचायत ढेड़ा व हलेड़ा बिलना और ऊना की पंचायत लोअर देहलां में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी किए गए है.
डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि यह आदेश कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए क्षेत्रों में तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाएगी.
इन क्षेत्रों को बनाया गया कंटेनमेंट जोन
डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि पंचायत बढेहड़ा के वार्ड नंबर 1 में कुठियाला मोहल्ला, हलेड़ा बिलना के वार्ड नंबर 4 में उत्तर की ओर परगन सिंह के घर से दक्षिण की ओर हरमेश सिंह के घर तक के क्षेत्र, ग्राम पंचायत लोअर देहलां के वार्ड नंबर 5 में परकाशी देवी के घर से कुलभूषण के घर तक (नौ घरों) और वार्ड नंबर 6 में तृप्ता पत्नी सोमनाथ के घर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
यह क्षेत्र रहेंगे बफर जोन
डीसी ने बताया कि ग्राम बढेहड़ा के वार्ड नंबर 1 के बचे हुए मोहल्लों और पंचायत हलेड़ा बिलना के वार्ड नंबर 4 के बचे हुए क्षेत्र, ग्राम पंचायत लोअर देहलां के वार्ड नंबर 5 में सुधीर के घर से ज्ञान चंद के घर तक और देहलां के ही वार्ड नंबर 6 में कृष्ण देवी के घर से विजय कुमार के घर तक के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है.