हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में 71 ग्राम चिट्टे के साथ 4 व्यक्ति गिरफ्तार, जांच शुरू - ऊना में चिट्टा बरामद

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में पुलिस ने 71 ग्राम चिट्टे के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. चारों हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 16, 2023, 8:50 PM IST

ऊना: प्रदेश में नशे के खिलाफ हिमाचल पुलिस का अभियान लगातार जारी है. अभियान के तहत पुलिस रोजाना नशा तस्करों को पकड़ रही है. ताजा मामले में पुलिस ने जिला ऊना में नशा तस्करों को चिट्टे के साथ पकड़ा है. वीरवार को हरोली उपमंडल के तहत पड़ते गांव पालकवाह में पंजाब से नशे का सामान लेकर आ रहे चार लोगों को चिट्टे की भारी खेप के साथ दबोचा गया. पुलिस ने कार पर सवार चार युवकों से करीब 71 ग्राम चिट्टा बरामद किया है जोकि अब तक पकड़ी गई चिट्टे की सबसे बड़ी खेप है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के पास से ड्रग मनी भी बरामद की है.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार में नशीले पदार्थ की खेप ऊना की तरफ लाई जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी की और कार को रोककर तलाशी ली और इस तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को नशे की खेप बरामद भी हुई. पुलिस ने चिट्टे की बड़ी खेप के साथ ऊना जिले के दो युवकों के साथ सुंदरनगर और बिलासपुर के दो युवकों को भी दबोचा है.

पिछले 3 दिन में पुलिस की चिट्टा माफिया के खिलाफ यह तीसरी बड़ी कार्रवाई सामने आई है. जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने हरोली उपमंडल के तहत पालकवाह में की गई नाकाबंदी के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पंजाब से आ रहे चार लोगों को काबू कर तलाशी लेने पर उनसे 71 ग्राम से ज्यादा चिट्टा बरामद किया. तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से करीब 52 हजार की ड्रग मनी भी बरामद की गई है.

उन्होंने कहा कि पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर यह लोग चिट्टे की इतनी बड़ी मात्रा लेकर कहां से आए और उसे कहां ले जाया जा रहा था. एसपी ने बताया कि पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है और इसके लिए पड़ोसी राज्य पंजाब की पुलिस के साथ भी मिलकर कार्रवाई को सिरे चढ़ाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:बिलासपुर में 1 किलो 810 ग्राम चरस बरामद, गाड़ी के इंजन में छिपाकर ले जा रहा था शातिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details