हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

4 सरकारी कर्मचारियों ने बीपीएल कार्ड बनवाकर ली ये सुविधाएं, DC ने कार्रवाई के दिए आदेश - ऊना बीपीएल कार्ड घोटाला

4 सरकारी कर्मचारियों ने बीपीएल कार्ड बनाकर सरकारी राशन अन्य सुविधाएं डकारने के मामले पर जिला प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. इस मामले पर प्रशासन द्वारा रिकवरी करने के लिए भी आदेश जारी कर दिए गए हैं. इस मामले पर बनाई गई जांच कमेटी ने लगभग ₹1,62,000 की रिकवरी भी कर डाली है, जिसे वसूलने के लिए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Corruptio
Corruptio

By

Published : Jan 14, 2021, 7:17 PM IST

ऊना: सरकारी तंत्र की लापरवाही और सरकारी कर्मचारियों के भ्रष्टाचारी की खबरें आये दिन सुर्खियों में रहती हैं. ऐसा ही एक मामला ऊना जिला में आया है जहां 4 सरकारी कर्मचारियों द्वारा बीपीएल कार्ड बनवाकर सुविधाओं का लाभ उठाने के मामले पर उपायुक्त ने कड़ी कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं. उपायुक्त ने इस मामले में रिकवरी करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं.

प्रशासन ने दिए कड़ी कार्रवाई के आदेश

सरकारी कर्मचारियों ने बीपीएल कार्ड बनाकर सरकारी राशन अन्य सुविधाएं डकारने के मामले पर जिला प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए है. इस मामले पर प्रशासन द्वारा रिकवरी करने के लिए भी आदेश जारी कर दिए गए हैं. इस मामले पर बनाई गई जांच कमेटी ने लगभग ₹1,62,000 की रिकवरी भी कर डाली है, जिसे वसूलने के लिए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

आगामी कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई शिमला

जानकारी के अनुसार इस सरकारी राशन के घोटाले को अंजाम देने वाले चार सरकारी कर्मचारियों में से एक विस क्षेत्र हरोली, दो सदर क्षेत्र ऊना और एक बंगाणा विस क्षेत्र से है. इस मामले में आगामी कार्रवाई के लिए रिपोर्ट शिमला भी भेजे जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन कर्मचारियों की पंचायतों में किस तरह से नियमों को ताक पर रख कर बीपीएल कार्ड बनाए गये इस मामले की भी जांच की जा रही है

रिकवरी रिपोर्ट तैयार

उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि इस मामले में रिकवरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है आगामी कार्रवाई के लिए रिपोर्ट शिमला भेज दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:नशे की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद! कुल्लू पुलिस ने पकड़ी 1 क्विंटल 11 किलो चरस

ABOUT THE AUTHOR

...view details