ऊना: सरकारी तंत्र की लापरवाही और सरकारी कर्मचारियों के भ्रष्टाचारी की खबरें आये दिन सुर्खियों में रहती हैं. ऐसा ही एक मामला ऊना जिला में आया है जहां 4 सरकारी कर्मचारियों द्वारा बीपीएल कार्ड बनवाकर सुविधाओं का लाभ उठाने के मामले पर उपायुक्त ने कड़ी कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं. उपायुक्त ने इस मामले में रिकवरी करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं.
प्रशासन ने दिए कड़ी कार्रवाई के आदेश
सरकारी कर्मचारियों ने बीपीएल कार्ड बनाकर सरकारी राशन अन्य सुविधाएं डकारने के मामले पर जिला प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए है. इस मामले पर प्रशासन द्वारा रिकवरी करने के लिए भी आदेश जारी कर दिए गए हैं. इस मामले पर बनाई गई जांच कमेटी ने लगभग ₹1,62,000 की रिकवरी भी कर डाली है, जिसे वसूलने के लिए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
आगामी कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई शिमला