हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, हादसे में एक ही परिवार के 4 लोग घायल - ऊना

चिंतपूर्णी के शीतला में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोग घायल हुए हैं. घायलों को चिंतपूर्णी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

हादसे के बाद दुर्घटनास्थल.

By

Published : Jul 16, 2019, 6:32 PM IST

ऊना: चिंतपूर्णी के तहत शीतला में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में कार चालक समेत कुल चार लोग जख्मी हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 11 बजे फिरोजपुर पंजाब निवासी किशन लाल परिवार के सदस्यों के साथ कार में चिंतपूर्णी के शीतला से गुजर रहे थे. इसी दौरान अचानक कार अनिंयत्रित होकर पेड़ से टकरा गई.

हादसे में कार चालक किशन लाल के अलावा शिंदर पाल, जसविंद्र सिंह व राजन प्रीत निवासी फिरोजपुर पंजाब जख्मी हुए हैं. स्थानीय लोगों और108 एंबुलेंस कर्मियों की मदद से घायलों को सीएचसी चिंतपूर्णी में लाया गया, जहां पर घायलों का इलाज जारी है. डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details