हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मेंद्र ने की खुदकुशी, आत्महत्या के कारणों का नहीं चला पता - ऊना जिले में दौलतपुर

ऊना जिले में दौलतपुर के डंगोह खास में एक 39 वर्षीय व्यक्ति (धर्मेंद्र) ने खुदकुशी कर ली है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. व्यक्ति ने खुदकुशी क्यों कि इसके पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.

39 year old man commits suicide in Una
ऊना में 39 साल के व्यक्ति ने की खुदकुशी.

By

Published : Jun 28, 2021, 7:54 PM IST

ऊना: जिले में खुदकुशी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. पुलिस चौकी दौलतपुर के तहत डंगोह खास में 39 वर्षीय व्यक्ति ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान धर्मेंद्र सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी डंगोह खास के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

अविवाहित धर्मेंद्र ने की खुदकुशी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र सिंह घर पर अकेला रहता था. उसके परिजनों की पहले ही मौत हो चुकी है और अभी तक धर्मेंद्र अविवाहित था. पुलिस का कहना है कि धर्मेंद्र सिंह रविवार रात अपने स्लेटनुमा घर की छत से फंदा लगा लिया. सोमवार को सुबह में साथ लगते पड़ोसियों ने खिड़की से धर्मेंद्र सिंह को छत से लटका हुआ देख, तो इसकी सूचना दौलतपुर चौक पुलिस को दी.

डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने की पुष्टि

डीएसपी अंब सृष्टि पांडे (DSP Amb Srishti Pandey) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

ये भी पढ़ें:सिरमौर: सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

ये बी पढ़ें:VIDEO: पब्लिक है कि मानती नहीं! मास्क पहनने के लिए कहा तो पुलिस से उलझ पड़े पर्यटक

ABOUT THE AUTHOR

...view details