हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से 375 परिवारों को मिला लाभ, दिए गए 1.60 करोड़ रुपए: DC - डीसी ऊना

डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जिला में वर्ष 2019-2020 के दौरान 375 गरीब परिवारों को कन्याओं के विवाह के लिए आर्थिक मदद प्रदान की गई. जिला को योजना के तहत 1.64 करोड़ रुपए का बजट आवंटित हुआ था. जिसमें से 1.60 करोड़ रुपए पात्र परिवारों को प्रदान किए गए.

dc una
dc una

By

Published : Aug 23, 2020, 4:38 PM IST

ऊना: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हिमाचल सरकार गरीब परिवारों की कन्याओं के विवाह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है. योजना का ब्यौरा देते हुए डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ लेने के लिए अनिवार्य दस्तावेजों में आय प्रमाण-पत्र, पहचान-पत्र, निवासी प्रमाण, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की कॉपी और पासपोर्ट फोटो शामिल हैं.

आवेदन प्रपत्र को आवश्यक दस्तावेजों के साथ उसी कार्यालय में जमा करवाना आवश्यक है, जहां से इसे प्राप्त किया गया है. आवेदन प्रपत्र के लिए संबंधित आंगनड़ी, सीडीपीओ या जिला कार्यक्रम कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है.

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत ऊना जिला में वर्ष 2019-2020 के दौरान 375 गरीब परिवारों को कन्याओं के विवाह के लिए आर्थिक मदद प्रदान की गई. जिला को योजना के तहत 1.64 करोड़ रुपए का बजट आवंटित हुआ था. जिसमें से 1.60 करोड़ रुपए पात्र परिवारों को प्रदान किए गए. चालू वित्त वर्ष के दौरान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जिला को 55 लाख रुपए का बजट आवंटित हुआ है.

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में उन लड़कियों के विवाह के लिए प्रदेश सरकार 51 हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करती है, जो अनाथ हैं या जिनके माता-पिता शारीरिक अथवा मानसिक रूप से अक्षम हैं. इस योजना का उद्देश्य उन गरीब परिवारों की लड़कियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, जो अपनी बेटी के विवाह का खर्च नहीं उठा सकते.

आवेदनकर्ता परिवार की वार्षिक आय 35,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र लड़की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए.

जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) सतनाम सिंह बताते हैं कि इस वर्ष विभाग को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 55 लाख रुपए का बजट प्राप्त हुआ है. आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए नए आवेदन प्राप्त हो रहे हैं. आवश्यकतानुसार सरकार से योजना में अतिरिक्त बजट की मांग की जा सकती है.

पढ़ें:IGMC में ओपन हार्ट सर्जरी ठप, परफ्यूशनिस्ट के छुट्टी पर जाने से मरीजों को हो रही समस्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details