ऊना:लॉकडाउन में दिल्ली में फंसे प्रदेश के 350 लोगों को श्रमिक ट्रेन दिल्ली से बुधवार सुबह पहुंची ऊना पहुंची. इनमें प्रदेश के सभी जिलों के लोग शामिल हैं. ट्रेन से स्टेशन पर पहुंचने के बाद सभी को सिलसिलेवार उतारा गया फिर सबका स्वागत किया गया. इसके बाद बसों के माध्यम से इनके गृह जिलों में भेजा गया. जहां सभी को क्वारंटाइन किया जाएगा. रवाना करने से पहले प्रशासन ने इन्हें खाने के पैकेट दिए. साथ ही मेडिकल जांच की गई. जानकारी के बाद क्वारंटाइन के बाद सैंपल लिए जाएंगे. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी तो होम क्वारंटाइन किया जाएगा.
ट्रेन से कांगड़ा के लोगों को उतारा गया सबसे पहले
जानकारी के मुताबिक ट्रेन आने के बाद सबसे पहले कांगड़ा, उसके बाद चम्बा, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, किन्नौर, शिमला, सिरमौर, सोलन, हमीरपुर और सबसे बाद में ऊना के निवासियों को स्टेशन पर उतारा गया. सभी यात्रियों को इनके अपने-अपने गृह जिलों में ही संस्थागत क्वारंटाइन किया जाएगा. फिर कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आने पर 14 दिन होम क्वारंटाइन किया जाएगा. आने वाले सभी यात्रियों के क्वारंटाइन किए जाने के दौरान ही सैंपल लेकर कोरोना टेस्ट किए जाएंगे.