हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घर वापसी का दौर जारी: 350 लोगों को दिल्ली से ऊना लेकर पहुंची श्रमिक ट्रेन - people reach Una by labour train

ऊना रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह दिल्ली से श्रमिक ट्रेन के माध्यम से पहुंचे. 350 लोगों को बसों के माध्यम से उनके गृह जिलों में भेजा गया.जहां उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा.

350 people reach una by train
ऊना पहुंचे लोग

By

Published : May 27, 2020, 11:59 AM IST

ऊना:लॉकडाउन में दिल्ली में फंसे प्रदेश के 350 लोगों को श्रमिक ट्रेन दिल्ली से बुधवार सुबह पहुंची ऊना पहुंची. इनमें प्रदेश के सभी जिलों के लोग शामिल हैं. ट्रेन से स्टेशन पर पहुंचने के बाद सभी को सिलसिलेवार उतारा गया फिर सबका स्वागत किया गया. इसके बाद बसों के माध्यम से इनके गृह जिलों में भेजा गया. जहां सभी को क्वारंटाइन किया जाएगा. रवाना करने से पहले प्रशासन ने इन्हें खाने के पैकेट दिए. साथ ही मेडिकल जांच की गई. जानकारी के बाद क्वारंटाइन के बाद सैंपल लिए जाएंगे. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी तो होम क्वारंटाइन किया जाएगा.

ट्रेन से कांगड़ा के लोगों को उतारा गया सबसे पहले

जानकारी के मुताबिक ट्रेन आने के बाद सबसे पहले कांगड़ा, उसके बाद चम्बा, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, किन्नौर, शिमला, सिरमौर, सोलन, हमीरपुर और सबसे बाद में ऊना के निवासियों को स्टेशन पर उतारा गया. सभी यात्रियों को इनके अपने-अपने गृह जिलों में ही संस्थागत क्वारंटाइन किया जाएगा. फिर कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आने पर 14 दिन होम क्वारंटाइन किया जाएगा. आने वाले सभी यात्रियों के क्वारंटाइन किए जाने के दौरान ही सैंपल लेकर कोरोना टेस्ट किए जाएंगे.

वीडियो

घर वापसी पर जताई खुशी

दो महीने के बाद श्रमिक रेल से आए यात्रियों ने ऊना रेलवे स्टेशन पहुंचकर खुशी जताई. उन्होंने यात्रा में मिली सुविधाओं को बेहतर बताया और केंद्र और राज्य सरकार का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन के बाद वह वापस अपने परिवार वालों के साथ रह सकेंगे. इससे बड़ा इस दौर में कुछ भी नहीं हो सकता. लोगों ने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सावधानियां बरतने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें:ऊना से UP भेजे गए 280 प्रवासी, जाने से पहले भावुक हुए मजदूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details