हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के 3 पॉजिटिव मरीजों को ऊना से टांडा मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया - corona positive cases

पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. फिलहाल तीनों मरीजों को टांडा हॉस्टिपल भेज दिया गया है. बता दें प्रशासन द्वारा कुल 8 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें से इन तीनों के अलावा बाकी 5 को क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया है.

corona positive in una
कोरोना के 3 पॉजिटिव

By

Published : Apr 2, 2020, 11:32 PM IST

Updated : Apr 3, 2020, 9:54 AM IST

ऊना: दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात से लौटे 3 लोग ऊना में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये तीनों मंडी जिला के रहने वाले हैं और 20-21 तारीख से यहां की एक मस्जिद में रह रहे थे और यहीं से इनके सैंपल लिए गए थे. फिलहाल मस्जिद के आस पास के 3 किलोमीटर के क्षेत्र को सील कर दिया गया है. जबकि 7 किमी के एरिया को सेनिटाइज किया जा रहा है.

वहीं पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. फिलहाल तीनों मरीजों को टांडा हॉस्टिपल भेज दिया गया है. बता दें प्रशासन द्वारा कुल 8 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें से इन तीनों के अलावा बाकी 5 को क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया है. प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर जरूरी चीजों के लिए 3 घंटे दी जा रही कर्फ्यू की ढील को भी बंद कर दिया है.

वीडियो

वीरवार को रात के करीब 9 बजे तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को हाई सिक्योरिटी के बीच जिला मुख्यालय से टांडा मेडिकल कालेज रवाना किया गया. वहीं, नकड़ोह स्थित जिस मस्जिद में ये लोग ठहरे उस पूरे गांव को सील कर दिया गया है.

पुलिस की अतिरिक्त टीमें पीपीई किट से लैस करके नकड़ोह के लिए रवाना की गई हैं. उपायुक्त संदीप कुमार की निगरानी में दो एंबुलेंस टांडा मेडिकल कालेज के लिए भेजी गईं. जिनमें से एक एंबुलेंस में कोरोना के तीनों पॉजिटिव मरीज थे, जबकि एक एंबुलेंस में डॉक्टर व स्पोर्टिंग स्टाफ मौजूद था.

तीनों मरीजों को आइसोलेश वार्ड से पूरी सुरक्षा के बीच एंबुलेंस में बिठाया गया. इस दौरान उपायुक्त कार्यालय के बाहर आवश्यक तैयारियों को अंजाम दिया गया और पूरे स्टाफ को ब्रीफिंग के बाद ही आगे के लिए रवाना किया गया. कोरोना पीडि़तों से किसी प्रकार का संक्रमण न फैले इसके लिए एंबुलेंस की सुरक्षा को पूरी तरह से चाक चौबंद किया गया था. आवश्यक स्टाफ के अलावा किसी को भी एंबुलेंस के नजदीक जाने की इजाजत नहीं थी.

Last Updated : Apr 3, 2020, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details