हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में एक ही परिवार के 6 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, 2 छोटे बच्चे भी शामिल - ऊना कोरोना न्यूज

ऊना में एक ही परिवार के 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें 1 साल और 4 साल की उम्र के दो मासूम छोटे बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस जांच में इस परिवार की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली से सटे हरियाणा के सोनीपत की पाई गई है.

3 other corona positive including 6 members of one family in Una
ऊना में 9 कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 22, 2020, 4:25 PM IST

Updated : Jun 22, 2020, 4:45 PM IST

ऊना:हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक ही परिवार के 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें 1 साल और 4 साल की उम्र के दो मासूम छोटे बच्चे भी शामिल हैं. यही नहीं इन बच्चों के माता पिता सहित दो बुजुर्ग भी पॉजिटिव हैं. इन सभी को प्रशासन द्वारा कोविड सेंटर भेजा जा रहा है.

बता दें कि पुलिस जांच में इस परिवार की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली से सटे हरियाणा के सोनीपत की पाई गई है. ऊना के अंब का रहने वाला ये परिवार कुछ दिन पहले ही सोनीपत से वापिस आया था. यहां आने के बाद इन्हें होम क्वारंटाइन किया गया था और इनके सैंपल लिए गए थे. जब इस सैंपल्स की जांच की गई तो ये सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

वीडियो

वहीं, इन कोरोना पॉजिटिव लोगों में दो छोटे मासूम बच्चे भी हैं. जिनकी उम्र महज 1 साल और 4 साल की है. गौरतलब है कि इन मासूम बच्चों के माता और पिता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि इसी परिवार के दो अन्य वरिष्ठ लोग भी पॉजिटिव निकले. ऊना का स्वास्थ्य विभाग बहरहाल इस परिवार को कोविड सेंटर भेजा रहा है. वहीं इसके अलावा 2 पॉजिटिव दिल्ली और 1 पॉजिटिव गुड़गांव से वापिस आये हैं. इन्हें मिलाकर एक ही दिन में ऊना से कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 9 जा पहुंचा है.

ये भी पढ़ें :व्यापार मंडल ने जलाया चीनी राष्ट्रपति का पोस्टर, चीन के प्रोडक्टस का किया बहिष्कार

Last Updated : Jun 22, 2020, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details