ऊनाःउपमंडल गगरेट के गगरेट-भरवाई सड़क मार्ग पर शिवबाड़ी के समीप 4 गोवंश को किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बीच सड़क पर मृत हालत में फेंकने का मामला सामने आया है. इसके बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक शहीद भगत सिंह क्लब अंबोटा के सदस्य मनीष ठाकुर को रविवार सुबह सूचना मिली कि शिवबाड़ी के समीप सड़क पर 3 गाय व एक बछड़ा मरे पड़े हुए हैं. मौके पर पहुंचकर मनीष ठाकुर ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही पुलिस
तहसीलदार घनारी रोहित कंवर व पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. वहीं, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल रही है. साथ में पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.