ऊना:हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के सदर थाना के तहत अप्पर बसाल में 28 साल की प्रवासी महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. मृतक महिला की पहचान रेणु देवी पत्नी राजू निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, जो कि पिछले कुछ समय से लोअर बसाल में किराए के मकान में अकेली रह रही थी. सूचना मिलने के बाद ASP ऊना संजीव भाटिया सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और ब्लाइंड मर्डर को सुलझाने के प्रयास तेज कर दिया है. घटना के वक्त मृतका का पति भी मौके पर नहीं था, हालांकि उसके परिजनों को इस घटना की सूचना पुलिस द्वारा दे दी गई है. परिजनों के उत्तर प्रदेश से हिमाचल पहुंचने पर ही मामले में पुलिस के हाथ कोई सुराग लग सकता है. पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए फोरेंसिक लैब की टीम को भी मौके पर बुलाया है.
जिला ऊना के अप्पर बसाल में 28 साल की प्रवासी महिला की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतका की पहचान रेणु पत्नी राजू निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में की गई है. मृतक महिला पिछले करीब एक महीने से किराए के इस मकान में अकेली रह रही थी. वह रोजाना सुबह गांव में ही स्थित एक उद्योग में काम करने के लिए जाती थी, लेकिन मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने घर का गेट और दरवाजा भी खुला पाया, ऐसे में ग्राम पंचायत प्रधान को सूचित किया गया. प्रधान की मौजूदगी में कमरे में अंदर जाकर देखा, तो सबके होश फाख्ता हो गए. कमरे में महिला लहुलूहान हालत में पड़ी हुई थी और खून के छींटे दीवार पर भी पड़े हुए थे.