ऊना: जिला में 28 निजी बसों को बिना इंश्योरेंस और टैक्स अदायगी के सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है. इन निजी बस ऑप्रेटर्स पर सरकार का लाखों रुपये का टैक्स भी बकाया है. पिछले कई सालों से ये बसें ऊना में चलाई जा रही हैं.
बिना पासिंग और इंश्योरेंस के ऊना की सड़कों पर दौड़ रही 3 दर्जन बसें, कुंभकरण की नींद सोया है प्रशासन - ऊना ताजा खबर
ऊना में निजी बस ऑपरेटर्स बिना पासिंग और इंश्योरेंस के बसों को सड़कों पर सरपट दौड़ा रहे हैं. प्रशासन और विभाग नहीं ले रहा कोई एक्शन.
बिना इंश्योरेंस और पासिंग के ये बसें सड़कों पर सरपट दौड़ाई जा रही हैं, जिससे बड़ा सड़क हादसा होने की आशंका बनी रहती है.परिवहन विभाग अभी तक इन बस ऑपरेटर्स से बकाया टैक्स की भरपाई नहीं कर पाया है. आरटीआई सूचना के आधार 28 बसों की जानकारी मिली है. प्रशासन और विभाग फिर भी डिफॉल्टर बस ऑपरेटर्स के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रहा.
आरटीओ ऊना मनोज धीमान ने बताया कि जिला में तीन दर्जन के करीब बसें बिना पासिंग और इंश्योरेंस के चलाई जा रही हैं. डिफॉल्टर बस ऑपरेटर्स के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया गया है. जल्द ही ऐसे बस ऑपरेटर्स पर एक्शन लिया जाएगा.