हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना: दूसरे दिन जिला परिषद के लिए 27... प्रधान के लिए 498 नामांकन दर्ज - पंचायत न्यूज ऊना

जिला ऊना में नामाकंन भरने की प्रक्रिया के दूसरे दिन 27 जिला परिषद सदस्य तथा 498 प्रधान पद नामांकन दाखिल किए गए. बड़ी संख्या में प्रत्याशीयों अपने नामांकन दर्ज किये. कयास लगाए जा रहे हैं कि ऊना में चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है. उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि 2 जनवरी को नामांकन भरने की अंतिम तिथि है.

THUMBNAIL
THUMBNAIL

By

Published : Jan 1, 2021, 9:05 PM IST

ऊना: पंचायत प्रतिनिधियों, पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्य के पद के लिए नामाकंन भरने की प्रक्रिया के दूसरे दिन 27 जिला परिषद सदस्य और 498 प्रधान पद के लिए नामांकन दाखिल किए गये. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) और उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि पहले दिन किस विकास खंड से कितने नामांकन दाखिल किए गए.

बंगाणा विकास खंड

बंगाणा विकास खंड में जिला परिषद सदस्य के लिए 3, पंचायत समिति के लिए 48, प्रधान पद के लिए 92, उप प्रधान पद के लिए 102 तथा वार्ड पंच के लिए 233 नामांकन दाखिल किए गए.

विकास खंड गगरेट

उन्होंने बताया कि विकास खंड गगरेट में जिला परिषद सदस्य के लिए 4, पंचायत समिति के लिए 28, प्रधान पद के लिए 73, उप प्रधान पद के लिए 82 तथा वार्ड पंच के लिए 216 नामांकन प्राप्त हुए हैं.

विकास खण्ड अंब

विकास खण्ड अंब में जिला परिषद सदस्य के लिए 10, पंचायत समिति के लिए 51, प्रधान 92, उपप्रधान 107, वार्ड पंच के लिए 277 नामांकन दाखिल हुए हैं.

विकास खंड ऊना

विकास खंड ऊना में जिला परिषद सदस्य के लिए 3, पंचायत समिति के लिए 58, प्रधान पद के लिए 136, उप प्रधान पद के लिए 126 तथा वार्ड पंच के लिए 343.

विकास खंड हरोली

विकास खंड हरोली में जिला परिषद सदस्य के लिए 7, पंचायत समिति के लिए 55, प्रधान पद के लिए 105, उप प्रधान पद के लिए 88 तथा वार्ड पंच के लिए 306 नामांकन प्राप्त हुए हैं.

उपायुक्त ऊना ने दी जानकारी

जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि 2 जनवरी को नामांकन भरने की अंतिम तिथि है. जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंःपंचायत के चुनावी दंगल में ताल ठोक रहे कई उम्मीदवार, नामांकन का आज दूसरा दिन

ABOUT THE AUTHOR

...view details