हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Una Road Accident: ऊना में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 युवकों की मौत, 3 लोग गंभीर रूप से घायल - Himachal Road Accident

ऊना जिले के घंडावल और गुगलैहड़ में दो दर्दनाक हादसे सामने आए. दोनों सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई. जबकि हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है. (Una Road Accident) (2 Road Accidents in Una)

Una Road Accident
ऊना सड़क हादसा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 6:56 AM IST

ऊना: ऊना जिले में दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पहले मामले में जिला मुख्यालय ऊना के साथ लगते घंडावल में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया. घंडावल में एक पिकअप ट्राला व बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार एक छात्र की मौत हो गई, जबकि 2 जख्मी हो गए. दूसरे मामले में पुलिस थाना गगरेट के तहत गुगलैहड़ में बोलेरो व बाइक के बीच टक्कर हो गई. बाइक चालक की मौत हो गई. जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया.

धंडावल में दर्दनाक हादसा: घंडावल में हुए पिकअप ट्राला व बाइक एक्सीडेंट में एक स्टूडेंट की मौत हो गई. जबकि बाइक सवार दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हैं. मृतक की पहचान अभिषेक, पुत्र सुरजीत, निवासी ठठल के रूप में हुई है. जो कि इंडस में पढ़ाई करता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है. वहीं, ऊना पुलिस द्वारा पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर ली गई है.

पिकअप ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज:मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को एक बाइक पर सवार तीन युवक बसाल से अंब की ओर जा रहे थे. घंडावल पहुंचने पर पंजाब नंबर की पिकअप ट्राला के साथ उनकी बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार अभिषेक, मोहित और बाबी घायल हो गए. तीनों घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं अन्य दो का उपचार जारी है. मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है. पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया गया है.

बोलेरो व बाइक की टक्कर: गगरेट में वहीं, दूसरे मामले में पुलिस थाना गगरेट के तहत गुगलैहड़ में बोलेरो व बाइक के बीच टक्कर हो गई. हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है. मृतक की पहचान मनीष कुमार, पुत्र प्रकाश चंद, निवासी गुगलैहड़ के रूप में हुई है. गगरेट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज: जानकारी के मुताबिक मनीष कुमार बुधवार को अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर गुगलैहड़ से खड्ड पंजावर की तरफ जा रहा था. गुगलैहड़ शेराबाला गेट पुलिया के समीप एक बोलेरो गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चालक मनीष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया. डीएसपी अंब वसूधा सूद ने बताया कि पुलिस ने घायल को उपचार के लिए गगरेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:Road Accident In Una: ऊना में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details