ऊनाःजिला ऊना में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ अब प्रतिदिन मौत का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों की बात की जाए, तो कोरोना के 100 से अधिक केस सामने आए हैं. वहीं, 1 बुजुर्ग सहित 2 व्यक्तियों की मौत हुई है. इसके साथ ही जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा 60 पहुंच गया है.
सीएमओ ऊना ने की मामले की पुष्टि
सबसे हैरानी वाली बात ये है कि कोरोना से जिनकी मौत हुई है, उन्हें कोई गंभीर बीमारी नहीं थी. मामले की पुष्टि सीएमओ ऊना डॉ. रमण शर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि उपमंडल अंब के प्रताप नगर में 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है, जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 14 मार्च को बुखार व खांसी की शिकायत के चलते प्राथमिक केंद्र अंब में भर्ती करवाया गया था. 31 मार्च को तबीयत बिगड़ने के चलते कोविड केयर सेंटर हरोली रेफर किया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई.
62 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत