हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के बेटे ने प्रदेश का नाम किया रोशन, इंटरनेशलन हैंड बॉल प्रतियोगिता जीताने में निभाई अहम भूमिका - una

ऊना के संतोषगढ़ क्षेत्र के दो हैंडबॉल खिलाड़ियों ने देश का नाम विश्व में रोशन किया है. एशियन क्लब लीग अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल टूर्नामेंट 20 मार्च से एक अप्रैल तक कुवैत में हई थी.

खिलाड़ियों का स्वागत करते संतोषगढ़ के लोग

By

Published : Apr 5, 2019, 7:01 PM IST

ऊना: जिले के संतोषगढ़ क्षेत्र के दो हैंडबॉल खिलाड़ियों ने देश का नाम विश्व में रोशन किया है. इन खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भारतीय टीम को विजय दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.

बता दें कि एशियन क्लब लीग अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल टूर्नामेंट 20 मार्च से एक अप्रैल तक कुवैत में हई थी. इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी. भारतीय टीम का कतर, बहरीन और इराक से मुकाबला हुआ. सारी टीमों को पछाड़कर भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में कतर को मात देकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया.

खिलाड़ियों का स्वागत करते संतोषगढ़ के लोग

गर्व की बात है कि भारतीय टीम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संतोषगढ़ के रजनीश कुमार व दविंद्र ने बेहतर प्रदर्शन किया. जिससे संतोषगढ़ का नहीं बल्कि प्रदेश और देश का नाम भी रोशन हुआ है. दोनों खिलाड़ियों का संतोषगढ़ पहुंचने पर शहरवासियों समेत स्थानीय स्कूल प्रशासन द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान स्कूल में दोनों खिलाड़ियों के कोच रहे सेवानिवृत पीईटी एमएम गर्ग मुख्य रूप से मौजूद
रजनीश व दविंद्र ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने गुरु सेवानिवृत पीटीआई मनमोहन गर्ग को दिया है. उन्होंने युवाओं से नशे की आदत को छोड़कर खेल की ओर ध्यान देने का आग्रह किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details