ऊनाःप्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी मंदिर में एक और जहां सुरक्षा व्यवस्थाओं को और पुख्ता बनाने के लिए तीसरी आंख के पहरे को कड़ा किया जाएगा. वहीं, दूसरी ओर बैक डोर से एंट्री करके माता के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं पर भी जल्द लगाम कसी जाएगी. श्रद्धालुओं को गलत रास्तों से मंदिर तक पहुंचाने वाले बिचौलियों के गोरखधंधे को भी बंद करने के लिए पुलिस ने प्रशासन के साथ मिलकर एक प्लान तैयार किया गया है जिसे जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा.
शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं द्वारा बैक डोर एंट्री के कई मामले सामने आने के बाद कुछ लोगों ने जिला प्रशासन को भी इसकी शिकायत की गई थी जिसके बाद प्रशासन और पुलिस ने मिलकर इस मामले की जांच और ऐसी घटनाओं पर लगाम कसने की तैयारी शुरू कर दी है.
जल्द ही बंद होगा बिचौलियों का गोरखधंधा
एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर इस संदर्भ में एक खाका तैयार कर रही है जिसे जल्द ही अमलीजामा पहना दिया जाएगा. प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी के मंदिर में श्रद्धालुओं को बैक डोर से एंट्री करवा कर दर्शन करवाने वाले बिचौलियों का गोरखधंधा जल्द ही बंद कर दिया जाएगा. जिला पुलिस और प्रशासन ने इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए एक सिक्योरिटी प्लान तैयार किया है.
कई मामलों की शिकायतें आने के बाद उठाया पहला कदम