ऊना:जिला के बंगाणा उपमंडल के एक गांव में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा की जबरन शादी कराए जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले की भनक लगते ही चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम पीड़िता के घर पहुंची. तमाम मामले की जानकारी जुटाने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने पीड़ित बच्ची से बातचीत कर पूरे मामले का ब्यौरा हासिल किया. जिसके बाद घटना के संबंध में महिला थाना पहुंचकर शिकायत सौंपी. वहीं, पुलिस ने इस मामले को लेकर केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की जबरन शादी: मिली जानकारी के मुताबिक चाइल्ड हेल्पलाइन की जिला स्तरीय टीम को 1098 से आई कॉल में पता चला कि 14 साल की नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की जबरन शादी कर दी गई है. इसकी जानकारी के लिए जब चाइल्ड हेल्पलाइन टीम संबंधित ग्राम पंचायत के प्रधान, वार्ड पंच और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं समेत अन्य तमाम लोगों के साथ पीड़िता के घर पहुंची तो वहां घर में उन्हें कोई भी नहीं मिला. टीम ने पीड़ित बच्चे की मां से फोन पर बात कर घटना की जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने अपनी बच्ची के ससुराल में होने की बात कही.