हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में झूला झूल रही मासूम बच्ची की मौत, ऐसे हुआ हादसा - क्षेत्रीय अस्पताल ऊना

ऊना जिले में झूला झूलते हुए 13 वर्षीय प्रवासी बच्ची की मौत हो गई. झूले से बने फंदे के बीच उलझ कर बच्ची की मौत हो गई है. वहीं, ऊना के प्रेम नगर में एक प्रवासी युवती ने जहरीला पदार्थ निगला लिया. गंभीर हालात में उसे पीजीआई रेफर किया गया है, जहां वह उपचाराधीन है. दोनों ही मामलों में पुलिस जांच कर रही है.

13 year old girl died while swinging in Una.
ऊना में झूला झूलते हुए 13 वर्षीय प्रवासी बच्ची की मौत.

By

Published : May 11, 2023, 6:39 PM IST

ऊना: जिला ऊना में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. जब सदर थाना ऊना के अंतर्गत आने वाले बहडाला में 13 वर्षीय बच्ची की झूला झूलते समय मौत हो गई. मृतक की पहचान मुनीषा कुमारी, पुत्री भोषा देव, निवासी बिहार के रूप में हुई है, जो कि पिछले लंबे समय से अपने परिवार सहित बहडाला में रह रही थी. पुलिस ने मामले में शव को कब्जे में ले लिया और आगमी कार्रवाई की जा रही है.

झूला बना काल: मिली जानकारी के अनुसार 13 वर्षीय मुनीषा बुधवार शाम को अपनी झुग्गी झोपड़ी में रस्सी से बनाए झूले में झूल रही थी. इस दौरान झूला झूलते हुए वह रस्सी के बीच फंस गई, जिसके चलते झूले का फंदा बन गया. मुनीषा जब दर्द से चिल्लाने लगी तो परिजन वहां आए और उसे फंदे से निकाला. इसके बाद परिजन मुनीषा को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर गए. जहां पर चिकित्सकों ने बच्ची को मृत करार दिया. एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने मामले में परिजनों के ब्यान दर्ज कर लिए हैं और शव को अपने कब्जे में ले लिया है.

प्रवासी युवती ने निगला जहरीला पदार्थ: प्रेम नगर ऊना में 21 वर्षीय प्रवासी युवती ने अज्ञात कारण के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया. युवती को गंभीर हालत में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को बहुत ज्यादा गंभीर पाया और युवती को पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया, जहां पर युवती उपचाराधीन है. वहीं, पुलिस भी मामले की सच्चाई जानने के लिए की जांच में जुट गई है.

गंभीर हालात में पीजीआई रेफर:जानकारी के मुताबिक बुधवार रात्रि को यूपी की 21 वर्षीय युवती ने अज्ञात कारण के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया. रात करीब 12 बजे जब युवती की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ने लगी तो परिजन युवती को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर गए. जहां पर युवती की गंभीर हालत को देखते हुए उसे PGI चंड़ीगढ़ रेफर कर दिया गया. एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि युवती का पीजीआई में इलाज चल रहा है. मामले में पुलि जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:नवजात शिशु की टांग मुंह में दबाए घूम रहा था कुत्ता, अस्पताल जाते डॉक्टर की पड़ी नजर तो बरामद हुआ पूरा मृत शरीर

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details