ऊना: नगर परिषद ऊना के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया लगातार जारी है. शनिवार को 13 उम्मीदवारों ने शनिवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नगर परिषद ऊना के लिए प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी सुनिश्चित करना शुरू कर दिया है. इस दौरान प्रत्याशियों को कोरोना नियमों की पालना करने के लिए अधिकारियों द्वारा निर्देश दए गए. राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार कोरोना महामारी के चलते नामांकन भरने के समय ज्यादा भीड़ एकत्रित न करना.
ऊना: नगर परिषद चुनाव के लिए 13 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन - हिमाचल न्यूज
नामांकन भरने के पहले दिन 24 दिसंबर को 14 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था. असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर विजय कुमार ने बताया कि शनिवार को नगर परिषद ऊना के लिए 13 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा है. नामांकन के दौरान कोरोना नियमों का ध्यान रखा जा रहा है.
रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में एक व्यक्ति को नामांकन भरने के लिए साथ ले जाने की अनुमति है. ऐसा ना करने पर चुनाव आयोग द्वारा नामांकन रद्द किया जा सकता है. इसी के मद्देनजर नगर परिषद ऊना में कोरोना नियमों की पूरी तरह से पालना की जा रही है.
बता दें कि नामांकन भरने के पहले दिन 24 दिसंबर को 14 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था. असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर विजय कुमार ने बताया कि शनिवार को नगर परिषद ऊना के लिए 13 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा है उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा कोरोना के तहत पूरे निर्देशों का पालन किया जा रहा है.