ऊना:जिला मुख्यालय में अब बरसात के दिनों में लोगों को दिक्कत नहीं होगी. बरसाती पानी की निकासी समस्या को हल करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से करीब 10 करोड़ रुपये की रकम जारी कर दी गई है. बरसाती पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सर्वेक्षण का कार्य आरंभ कर दिया गया है.
ड्रोन की मदद से सर्वे किया जाएगा
ऊना शहर में बरसाती पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए कंसल्टेंसी कंपनी की मदद से सर्वेक्षण का कार्य शुरू कर दिया गया है. ड्रोन की मदद से इस सर्वे को मुकम्मल किया जाएगा, जिसके तुरंत बाद एस्टीमेट बनाकर टेंडर प्रक्रिया को आरंभ किया जा रहा है.
बता दें कि प्रदेश सरकार ने इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए 22 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है. सरकार द्वारा मंजूर किए गए बजट में से करीब 10 करोड़ रुपए की रकम जारी भी कर दी गई है.
जल्द होगा काम शुरु
जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार धीमान ने बताया कि वर्ष 2022 में बरसात के मौसम से पहले व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद कर दिया जाएगा. ताकि जिला मुख्यालय के निवासियों को कोई दिकक्त ना हो.
ड्रेनेज सिस्टम को मजबूत किया जाएगा
नगर परिषद ऊना की अध्यक्षा पुष्पा देवी ने कहा कि जिला मुख्यालय में बरसाती पानी प्रतिवर्ष लोगों का लाखों रुपए का नुकसान करता है. इससे ना केवल रिहायशी क्षेत्रों बल्कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों में भी कारोबारियों को खासा नुकसान झेलना पड़ता था. जल्द ही नगर परिषद और जल शक्ति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में करीब 22 करोड़ रुपए की इस महत्वकांक्षी योजना को मूर्त रूप देते हुए बरसाती पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम को मजबूत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:भोरंज में 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने फंदा लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस