ऊना: पुलिस थाना अम्ब के तहत पक्का परोह में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान रोहित निवासी चुरडू के रूप में हुई है. हादसे के वक्त एक अन्य युवक भी बाइक पर सवार था, जिसे गंभीर चोटें आई हैं.
ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, अन्य घायल - himachal news
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत. ट्रैक्टर से टकराने पर हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, चुरडू निवासी रोहित और साहिल बाइक पर सवार होकर देर शाम अम्ब की तरफ जा रहे थे. पक्का परोह के पास पहुंचने पर बाइक सामने से आ रहे ट्रैक्टर के साथ जा टकराई. हादसा इतना जबरदस्त था कि रोहित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, दूसरे युवक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया.
अम्ब थाना प्रभारी गौरव भारद्वाज ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, घायल के बयान कलमबद्ध किए जा रहे हैं.